PREC NIGHT CRICKET TOURNAMENT - 2022
PREC NIGHT CRICKET TOURNAMET - 2022 यह क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया इस टूर्नामेंट में 27 टीमों ने भी भाग लिया और इस टूर्नामेंट में टोटल 41 मैच खेले गए फाइनल मुकाबला वेवराइडर्स और वीकेंड वॉरियर्स के बीच में खेला गया वीकेंड वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और वेवराइडर्स को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया वेवराइडर ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 12 ओवर में 89 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर वेवराइडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कपिल ने शानदार 21 बॉल में 44 रन बनाए 3 चौके और दो छक्कों की मदद से वीकेंड वॉरियर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी टीम वीकेंड वॉरियर्स 12 ओवर में 81 रन ही बना पाई और 8 रनों से वेवराइडर्स ने यह फाइनल मुकाबला जीत लिया पर अक्षय सुपेकर ने एक अच्छी पारी खेली 19 गेंदों में 31 रन दो चौके और एक छक्के की मदद से एक अच्छी पारी खेली परंतु उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कपिल जिन्होंने 21 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली और इस टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रहे बलराम जिन्होंने 6 इनिंग में 159 रन बनाए 31.80...