Posts

PREC NIGHT CRICKET TOURNAMENT - 2022

Image
PREC NIGHT CRICKET TOURNAMET - 2022  यह क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया इस टूर्नामेंट में 27 टीमों ने भी भाग लिया और इस टूर्नामेंट में टोटल 41 मैच खेले गए फाइनल मुकाबला वेवराइडर्स और वीकेंड वॉरियर्स के बीच में खेला गया वीकेंड वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और वेवराइडर्स को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया वेवराइडर ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 12 ओवर में 89 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर वेवराइडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कपिल ने शानदार 21 बॉल में 44 रन बनाए 3 चौके और दो छक्कों की मदद से वीकेंड वॉरियर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी टीम वीकेंड वॉरियर्स 12 ओवर में 81 रन ही बना पाई और 8 रनों से वेवराइडर्स ने यह फाइनल मुकाबला जीत लिया  पर  अक्षय सुपेकर ने एक अच्छी पारी खेली 19 गेंदों में 31 रन दो चौके और एक छक्के की मदद से एक अच्छी पारी खेली परंतु उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कपिल जिन्होंने 21 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली और इस  टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रहे बलराम जिन्होंने 6 इनिंग में 159 रन बनाए 31.80...

कार एक्सीडेंट में एंड्रयू सायमंड्स की हुई मौत

Image
  एंड्रयू सायमंड्स की कार एक्सीडेंट में हुई मौत क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही दुखद समाचार रविवार रात्रि 10:30 बजे यह दुर्घटना हुई
Image
             TCS CRICKET ACADEMY NEW ACADEMY DRESS           
                                                                                                             Batting practice 
Image
Bowling Machine TCS CRICKET ACADEMY
Image
द सेंचुरी स्कूल मै  क्रिकेट का समर कैंप लगाया जा रहा है जो कि 1 जून से शुरू किया जा रहा है जिसकी टाइमिंग शुबह  का समय 6:00 से 8बजे तक ओर साम के समय 4:30 से 7 बजे तक रहेगा इस समर कैंप कि फीस 700 रुपए है   
टीसीएस क्रिकेट अकैडमी के पिछले चार मैच देखे जाए तो बहूत खराब प्रदर्शन रहा है डीपीएस क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ़ हो या फिर रिफ़ाइनरि क्रिकेट क्लब के खिलाफ़ टीम को सिर्फ हार ही देखने को मिली है एसलिए टीम मेनेजमेंट ओर टीम के कप्तान राजेश ओबरेन 7अप्रैल को को होने वाले मैच मै टीम के अन्दर  कुछ बदलाब कर सकते है टीम मेनेजमेंट को जीत चाहिए   ओर एसलिए ओर हो सकता है की टीम कप्तान राजेश पारी की शुरुवात करते भी नजर आ सकते है 7अप्रैल को टीसीएस क्रिकेट अकैडमी को दो मैच खेलने है /पहला मैच रिफ़ाइनरि क्रिकेट क्लब के शात ओर दूसरा डीपीएस क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ टीसीएस क्रिकेट अकैडमी पर पूरा दबाब रहेगा / टीम कुछ इस प्रकार -राजेश ओबरेन(कप्तान),संदीप सिंह ,उदय राणा ,रंजूल गोयल(विकेट किप्पर ) ,ऋतिक शर्मा ,शिवम ,रणदीप राणा ,दिव्यम ,प्रिन्स रावल ,अंकित राणा ,कार्तिक दुआ , राहुल ,अजय राणा मैच का सीधा प्रसारण CRICHEROES पर होगा /