टीसीएस क्रिकेट अकैडमी ओर निस्सान क्रिकेट अकैडमी के बीच चल रहे तीनदिवसए  टेस्ट मैच का आखिरी दिन बहुत रोमांचक रहा निस्सान क्रिकेट अकैडमी की टीम ने अपनी पारी 652/7 पर घोषित टीम की ओर से सिमरजोत सिंह ने 146 बॉल मे 213 रन बनाए ओर 120 बॉल पर 127 रन हरसिमरन ने बनाए टीसीएस क्रिकेट अकैडमी की टीम को 670 रन का लकस्ये मिला टीसीएस क्रिकेट अकैडमी के सलामी बल्लेबाजो ने टीम को अछी शुरुवात दी शिवम ओर कप्तान रणदीप राणा ने टीसीएस की टीम को पहला जटका 16.3 ओवर मे शिवम के रूप मे लगा एक समय मे लग रहा था की सलामी बल्लेबाज ही पूरा दिन खेलेगे ओर टीम का 28 ओवर मे  73 रन पर  3 विकेट हो गया फिर संदीप ओर जगदीश के बीच 38 रनो की सजेदारी हुए चोथा जटका संदीप के रूप मे 111 रन पर लगा ओर 147 रन पर दिनेश चौहान के रूप मे पाचवा जटका लगा इसके नीरज कुमार ओर जगदीश के बीच 58 रनो की एक अछी सजेदारी हुए ओर टीम का स्कोर 200 के पार ले गए ओर फिर नीरज कुमार भी 44 बॉल पर 50 रन बना कर आउट हो गए इसके बाद टीम को लगातार जटके लगते रहे ओर एक समय पर टीम 232 पर 9 विकेट हो गए थे लास्ट 5 बॉल पर निस्सान टीम को एक विकेट चाहिए था शानू ने 5 बॉल को अछे से खेला ओर टीम को हार से बचया ओर मैच ड्रॉ रहा इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सिमरजोत सिंह रहे जीनोहोने दूसरी पारी मे सानदार 213 रन बनाए थे 

Comments