टीसीएस क्रिकेट अकैडमी ओर पानीपत डीपीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच दो दिवस्ये मैच शुक्रवार से शुरू किया गया डीपीएस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ओर ओपनिंग करने आए आयुष्मान ओर एडम ने टीम को अछी शुरुवात दी डीपीएस की टीम की ओर  से एडम ने 86 बॉल पर 46 रन बनाए ओर देवांश शर्मा ने 62 बॉल पर 67 रन बनाए जिसमे 13 चोके सामील थे डीपीएस के बाकी बल्लेबाज कुछ खाश नही कर पाये ओर पूरी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई टीसीएस टीम की ओर से पुष्कर शर्मा(पठान) ने 56 रन दे 6 विकेट जटके जबाब मे टीसीएस की टीम की भी अछी शुरूवात नही हूई ओर 54 रन पर आधी टीम पविलियन मे पहुच गई थी गौरव ओर पुष्कर (पठान )के बीच 42 रनो की अछी सजेदारी हुई ओर 96 पर 6 जटका पुष्कर (पठान )के रूप मे  लगा दिन का खेल खत्म होने तक टीसीएस टीम का स्कोर 206 रन पर 8 विकेट रहा टीसीएस टीम की ओर से पुष्कर (पठान )ने 21 बॉल पर 35 रन बनाए जिसमे 8 चोके सामील थे ओर  गौरव 59 बॉल पर 75 रन पर नाबाद रहे उनकी पारी मे 15 चोके ओर 1 छका  सामील रहा 

Comments