टीसीएस क्रिकेट अकैडमी ओर डीपीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच चल रहे दो दिवस्ये मैच आखिरी दिन बहुत रोमांचक रहा डीपीएस की टीम पहली पारी 207 पर ऑल आउट हो गई ओर टीसीएस की टीम भी  पहली पारी 212 पर ऑल आउट हो ओर दूसरी पारी मे डीपीएस की टीम एक समय पर लग रही थी की दूसरी पारी भी जल्दी सिमट जाएगी ओर 97 पर 4 विकेट हो गया था फिर अजीत ओर गुलशन कुमार(एडम बाजवा ) के बीच 172 रनो की अछी सजेदारी हुई ओर टीम का स्कोर 269 तक ले गए 269 पर टीम को अजीत के रूप मे पाचवा जटका लगा अजीत 116 रन बना कर आउट हुए उनके बाद टीम मे  गुलशन कुमार(एडम बाजवा ) ने टीम की ओर से 102 रन बनाए ओर पूरी टीम 333 रन पर ऑल आउट हो गई टीसीएस टीम की ओर से हमानशु गोयल ने 90 रन दे कर 6 विकेट जटके ओर पुष्कर शर्मा (पठान ) ने 2 विकेट लिए टीसीएस टीम को 329 रनो का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करने उतरी टीसीएस की टीम की अछी शुरुवात नही रही मात्र 23 रन पर 3 जटके लग गए थे गौरव ओर संदीप (ए बी संडी ) के बीच 89 रनो की एक महत्वपूर्ण साजेदारी हुई ओर गौरव के रूप मे टीम को चोथा जटका लगा 112 रन पर संदीप (ए बी संडी ) ने टीम  के लिये एक अछी 85 बॉल 96 रनो की पारी खेली जिसमे 18 चोके सामील थे ओर टीम की ओर से हमानशु गोयल ने भी 76 बॉल पर 51 रन बनाए ओर दिनेश चौहान ने भी 58 बॉल पर 50 रन बनाए ओर पूरी टीम 305 रन पर ऑल आउट हो गई एक समय पर लग रहा था की टीसीएस की टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी डीपीएस टीम की ओर से आयुष्मान ने अछी गेंदबाजी की ओर टीसीएस टीम के 6 विकेट जटके ओर टीम को जीत दिलाई इस मैच के प्लेयर ऑफ मैच  गुलशन कुमार(एडम बाजवा ) रहे 

Comments