टीसीएस क्रिकेट अकैडमी एंड निस्सान क्रिकेट अकैडमी के बीच तीन दिनो का टेस्ट मैच मंगलवार से शुरू किया गया जिसमे निस्सान क्रिकेट अकैडमी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निस्सान क्रिकेट अकैडमी की ओर से टीम की शुरुवात करने आए सलामी बल्लेबाज दाए हाथ के बल्लेबाज ऋतिक ओर बाए हाथ के सचिन निस्सान क्रिकेट अकैडमी की शुरुवात अछी नही रही ओर सचिन मात्र दो रन बना कर आउट हो गए हमानशु गोयल ने इनको पविलियन का रास्ता दिखाया निस्सान क्रिकेट अकैडमी की शुरुवात अछी नही रही ओर मात्र 63 रन पर तीन विकेट खो दिये इसके बाद ऋतिक ओर आर्यन के बीच 61 रनो की एक की एक अछी पार्टनर्शिप हुई ओर 123 पर निस्सान टीम को चोथा जटका ऋतिक के रूप मै लगा ऋतिक 82 बॉल पे 35 रन बना के आउट हुए इनकी पारी मे 7 चोके सामील थे ओर आर्यन ने 32 रन बनाए निस्सान क्रिकेट अकैडमी की पूरी टीम पहली पारी मे 196 रन पर सिमट गयी जबाब मे टीसीएस क्रिकेट अकैडमी की भी शुरुवात अछी नही रही ओर मात्र 10 रन पर दो विकेट खो दिये तीसरे विकेट के लिये रणदीप राणा ओर हमानशु गोयल के बीच 54 रनो की एक अछी साझेदारी की उसके बाद एक के बाद जटके लगते रहे ओर 91 पर टीम के 6 बल्लेबाज पेविलियन लोट गये पहले दिन खत्म होने तक टीसीएस क्रिकेट अकैडमी की टीम का स्कोर 38 ओवर मै 141/6 विकेट रहा

Comments
Post a Comment