टीसीएस क्रिकेट अकैडमी ओर निस्सान क्रिकेट अकैडमी के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीसीएस क्रिकेट अकैडमी के लिए कुछ खाश नही रहा 141/6 से आगे खेलने उतरी टीसीएस के बल्लेबाज कुछ खाश नही कर पाये ओर पूरी टीम 179 पर ऑलआउट हो गयी निस्सान क्रिकेट अकैडमी की टीम ने पहली इनिंग मे 17 रनो बडत मिली ओर दूसरी इनिंग की शुरुवात करने आए निस्सान की टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतिक ओर रफी तंत्रय ने टीम को अछी शुरुवात दी ओर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े रफी तंत्रय 27 बॉल पर तेज 43 रन बना कर प्रिन्स रावल के शिकार बने इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सचिन जादा कुछ नही कर पाये ओर 10 रन बना कर दिनेश चौहान के शिकार बने फिर बल्लेबाजी करने आए सिमरजोत सिंह जीनोहोने टीम का स्कोर तेजी से बड़ाया ओर ऋतिक के शाथ महत्वपूर्ण 258 रनो की सजेदारी की ओर अपना दोहरा शतक भी लगया सिमरजोत सिंह 146 बॉल 213 रन बना कर आउट हुये इनको हमानशु गोयल ने शिवम के हाथो कैच कराया इनकी पारी मे 30 चोके ओर 6 छके सामील थे ओर ऋतिक भी 58 रन बना कर आउट हुये जीनोहोने 225 मिनट बल्लेबाजी की ओर 178 बॉल का सामना किया दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 76 ओवर मे 423/4 विकेट था हरसिमरन 40(50)ओर आर्यन 6(39) पर नॉट आउट रहे निस्सान क्रिकेट अकैडमी की टीम दूसरी पारी मे 440 रनो की बडत बना चुकी है
Comments
Post a Comment